WhatsApp !

NCERT Common Entrance Examination (CEE-2022)

Table of Contents

National Council of Educational Research Common Entrance Examination -2022 ( NCERT CEE -2022)

RIE – NCERT CEE 2022 – Apply online at http://cee.ncert.gov.in

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद और प्रशिक्षण (एनसीईआरटी) सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) – 2022 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद और प्रशिक्षण (एनसीईआरटी) अपने शैक्षिक क्षेत्रीय संस्थानों में शिक्षण को अपना कैरियर बनाने वाले 12वीं पास छात्रो के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमो में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) – 2022 आयोजित करने जा रही है जिस के लिए एनसीईआरटी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित करती है |

प्रमुख पाठ्यक्रम (Courses) –

सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई)-2022 में शामिल होने के लिए निम्नलिखित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं-

नई दिल्ली , अजमेर, भुवनेश्वर, भोपाल, मैसूर और शिलांग में स्थित शैक्षिक क्षेत्रीय संस्थानों द्वारा निम्नलिखित पाठ्यक्रम ( Teacher Education Programmes ) प्रस्तुत हैं-

पाठ्यक्रमकोर्स की अवधि
B.Sc. + B.Ed.
4 वर्षीय कोर्स
B.A. + B.Ed.
4 वर्षीय कोर्स
M.Sc. + B.Ed.
6 वर्षीय कोर्स
B.Ed
2 वर्षीय कोर्स
M.Ed.
2 वर्षीय कोर्स
B.Ed + M.Ed. 3 वर्षीय कोर्स

महत्वपूर्ण तिथियाँ ( Important Dates )

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद और प्रशिक्षण (एनसीईआरटी) के क्षेत्रीय शैक्षिक संस्थानों में भिनिन्न पाठ्यक्रमो में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) – 2022 से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्न है –

महत्वपूर्ण घटना क्रम महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भरना प्रारंभ होने की प्रारभिक तिथि 20.04.2022
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म अंतिम रूप से सबमिट करने की अंतिम तिथि 30.06.2022
प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने की प्रारभिक तिथि 15.07.2022
प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने की अंतिम तिथि24.07.2022
कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन -2022 / परीक्षा तिथि 24.07.2022 (Sunday )
कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन -2022 में अपीयर होने के लिए अभ्यर्थी द्वारा अहर्ता परीक्षा का मार्क अपलोड करने की अंतिम तिथि ( B.Sc.B.Ed. / B.A.B.Ed. / M.Sc.B.Ed. )20.07.2022
कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन -2022 में अपीयर होने के लिए अभ्यर्थी द्वारा अहर्ता परीक्षा का मार्क अपलोड करने की अंतिम तिथि (B.Ed./B.Ed. -M.Ed/M.Ed.)25.07.2022
कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन -2022 के रिजल्ट घोषित करने की तिथि ( B.Sc.B.Ed. / B.A.B.Ed. / M.Sc.B.Ed. )01.08.2022
कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन -2022 के रिजल्ट घोषित करने की तिथि (B.Ed./B.Ed. -M.Ed/M.Ed.)05.08.2022

आवश्यक शैक्षिक अहर्ता ( Essential Educational Qualification )

पाठ्यक्रमआवश्यक योग्यता
B.Sc. + B.Ed.12 वीं / Hr. Sec./ Sr. Sec. या अन्य कोई समकक्ष ( Mathematics + Chemistry/+Physics या Biology + Chemistry + Physics के साथ 50 % अंको के साथ ) (Passed or Appearing )
B.A. + B.Ed.12 वीं / Hr. Sec./ Sr. Sec. या अन्य कोई समकक्ष परीक्षा 50 % अंको के साथ (Passed or Appearing )
(Passed or Appearing )
M.Sc. + B.Ed.12 वीं / Hr. Sec./ Sr. Sec. या अन्य कोई समकक्ष ( Mathematics + Chemistry/+Physics या Biology + Chemistry + Physics के साथ 50 % अंको के साथ ) (Passed or Appearing )
B.Ed ग्रेजुएशन या अन्य कोई समकक्ष 50 % अंको के साथ (Passed or Appearing )
M.Ed.B.Ed. / B.A.B.Ed./ B.A.Ed./ B.Sc.B.Ed. / B.Sc.Ed./ B.El.Ed./ D.El.Ed. with a Bachelors degree in Arts/Science या अन्य कोई समकक्ष 50 % अंको के साथ (Passed or Appearing )
B.Ed + M.Ed. ग्रेजुएशन या अन्य कोई समकक्ष 50 % अंको के साथ (Passed or Appearing )

परीक्षा शुल्क (Fee Structure)-

आवेदन प्रक्रिया के लिए आवश्यक परीक्षा शुल्क दर Catergory के अनुसार सभी उम्मीदवारों पर लागू होता है जो इस प्रकार है-

कैटेगरी परीक्षा शुल्क
सामान्य और पिछड़ा वर्ग ( General/ OBC Category Students )
1000 /-
अनुस्सुचित / अनुसूचित जनजाति ( SC/ST Category Students)
500 /-
किसी भी वर्ग का विकलांग (Person with Disablity (PwD) of any category Students)
500 /-
आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग ( Economically Weaker Section Candidates )
500 /-

ऑनलाइन फॉर्म भरने का तरीका ( How to Apply )-

Step -1 – Registration

  • सबसे पहले NCERT Common Entrance Examination (CEE-2022) की ऑफिसियल वेबसाइट https://cee.ncert.gov.in/ पर जाये |
  • फिर “Registration Form” पर क्लिक करें |
  • आवश्यक मांगी गयी जानकारी (valid e-mail id & mobile number ) को भरे और खुद को “Register ” करे.
  • रजिट्रेशन पूर्ण होने के बाद आपके regisered mobile पर पासवर्ड आ जायेगा |

Step-2 – Applicants Basic Details

  • अब फिर NCERT Common Entrance Examination (CEE-2022) की ऑफिसियल वेबसाइट https://cee.ncert.gov.in/ पर जा कर User Name / Registered email id और आपके mobile पर भेजे गए password का प्रयोग करके Login करें |
  • Login करने के बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और यूजर नेम ऊपर दायें कोने में देख सकते है |
  • दिए गये निर्देशों को पढ़ने के बाद NEXT बटन को क्लिक करें |
  • अब आप Applicants Basic Details Page पर आ जायेगे और यह आप अपनी मांगी गयी DETAILS को भरे |
  • अपनी भरी जानकारी एक बार चेक करने के बाद OK बटन पर क्लिक करे |

Step-3 – Exam Centre and Programme Details Page

  • अब आप Exam centre and programme details page पर आ जायेगे |
  • यहाँ दिए गये Exam centres में से अपने लिए उपयुक्त Exam centre को चुने |
  • फिर जिस पाठ्यक्रम ( programme) में एडमिशन लेना चाहते है उसे अपनी योग्यता के अनुसार चुने |
  • अब SUBMIT बटन पर क्लिक करे |

Step-4 – Photo and Signature Upload

  • आवश्यक फोटोग्राफ (Photograph) की साइज़ 5 KB से 40 KB और JPG या JPEG फॉर्मेट में 3.5 cm (width) x 4.5 cm (height) में और आवश्यक हस्ताक्षर (Signature ) की साइज़ 5 KB से 40 KB और JPG या JPEG फॉर्मेट में 3.5 cm (width) x 4.5 cm (height) में अपलोड करने के लिए तैयार कर ले |
  • Browse और Upload बटन का क्रमशःप्रयोग करके फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करे और फिर Save बटन पर क्लिक करे |और फिर Next बटन पर क्लिक करें |
  • फिर View Application पर क्लिक करके देख ले कि फोटोग्राफ और हस्ताक्षर उचित रूप से अपलोड हो चूका है |

Step-5 – Payment of Examination Fees

  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद Confirm Information पर क्लिक करके Payment gateway पर पहुच जायेगे |
  • Payment gateway से ऑनलाइन Fee जमा करें |
  • अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म शुल्क जमा करने के बाद पूर्णतः भरा जा चूका है |
  • अब Print the Application Form पर क्लिक करके पूर्णतः भरा हुआ फॉर्म डाउनलोड कर सकते है |

प्रवेश परीक्षा का पैटर्न – Exam Pattern

  • टेस्ट के लिए प्रश्नों की संख्या-80
  • समय अवधि- 120 मिनट
  • 80 प्रश्नों में से, Language Proficiency के 20 प्रश्न, eaching Aptitude/Attitude के 30 प्रश्न और Reasoning Ability के 30 प्रश्न हैं।

प्रवेश परीक्षा का सिलेबस – Syllabus for CEE-2022

निम्नलिखित समूहों के लिए अलग-अलग प्रश्न पूछे जाएंगे:

  • GROUP- A :- B.Sc. + B.Ed / B.A. + B.Ed./ M.Sc. + B.Ed.
  • GROUP- B :- B.Ed
  • GROUP- C :- M.Ed.

प्रश्न पत्र का स्तर नीचे दिया जाएगा:

  • GROUP- A :- प्रश्नों का स्तर ऐसा होगा जैसा कि उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा पूरी करने वाले उम्मीदवार से अपेक्षित है
  • GROUP- B :- प्रश्नों का स्तर ऐसा होगा जैसा कि स्नातक पूरा करने वाले उम्मीदवार से अपेक्षित है
  • GROUP- C :- प्रश्नों का स्तर ऐसा होगा जैसा कि स्नातक और व्यावसायिक शिक्षा स्तर पूरा करने वाले उम्मीदवार से अपेक्षित है

सभी समूहों के लिए, परीक्षण किए जाने वाले क्षेत्र हैं-

• Language Proficiency
• Teaching Aptitude/Attitude
• Reasoning Ability

• Language Proficiency indicating specific areas like comprehension, rearranging sentences, selecting suitable words for the blanks, finding out errors in parts of the sentences, finding out equivalent meaning to the given phrases, finding out suitable words for the incomplete sentences, sequencing, grammar which includes synonyms, antonyms, idioms, prepositions, tenses, articles.
 Teaching Aptitude will cover specific areas like attitude towards education, children and teaching profession; interest in teaching; leadership qualities & group management; emotional & social adjustment; intrapersonal & interpersonal skills; and general awareness of contemporary issues pertaining to school education.
• Reasoning Ability indicating specific areas like verbal non-verbal reasoning, missing numbers, number series, letter series, theme finding, jumbling, analogy, odd one out, arranging the statements in a sequential form, statement and conclusions, syllogism, logical problems, establishing relationships.


Leave a Comment